Best Publisher Programs Apki Website Ya Blog Ke Liye

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग हैं जिसपे अच्छा online traffic हैं तो कुछ ऐसे बेस्ट पब्लिशर प्रोग्राम्स हैं जिन्हे ज्वाइन करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही पब्लिशर प्रोग्राम्स के बारे में।
Best Publisher Programs Apki Website Ya Blog Ke Liye,online publisher programs,website se paisa kese kamaye

Google Adsense - दुनिया का सबसे बड़ा publisher program ,हर वेबसाइट ,ब्लॉग ओनर चाहता हैं इसे ज्वाइन करना। अगर आपकी वेबसाइट ,ब्लॉग पर high quality traffic हैं तो ये बेस्ट पब्लिशर प्रोग्राम है। इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कैसे वेबसाइट को adsense में approve कराए ?

Media Net - ये भी बहुत जानामाना पब्लिशर प्रोग्राम हैं। Media Net yahoo & bing का publisher प्रोग्राम हैं। अगर आप अपनी साइट का online revenue (Income) बढ़ाना चाहते हैं तो इसे ज्वाइन कर सकते हैं। SignUp here !

Criteo - जाना माना पॉपुलर पब्लिशर प्रोग्राम हैं ,आप यहाँ भी अपनी वेबसाइट को ज्वाइन करा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। SignUp !

Infolinks - ज्यादातर ब्लोग्स पर आपको infolink जरूर मिलेगा ,आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं। SignUp !

ये सभी जाने माने विश्वास करने योग्य publisher programs  हैं। बस दो बातो का ख्याल रखे आपकी वेबसाइट को approved या disapproved करना इन publisher programs के ऊपर हैं और कमाई तभी होगी जब वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होगा ऐसे नहीं की महीने में 500 ,1000 विजिटर आगए तो आप हजारो कमा लोगे ,अच्छा हेअल्थी ट्रैफिक हो। इसलिए अपनी साइट के SEO ,promotions पर भी ध्यान दे। 

Comments

Check More:

Kese Kamaya Jata He Website Se Paisa

ऑनलाइन कमाई कैसे करें

Kese Banaye Quality Backlinks

Kese Website Ko Adsense Me Approve Karaye

Kya He Website Flipping,Kese Isse Log Lakho Kamate He?

Website ki ranking ko kese badaya jae